करंट लगने से मजदूर की मौत

मुनिकीरेेती थाना क्षेत्र में विद्युत पोल पर कार्य के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि एसएल इलेक्ट्रोमेक कंपनी की ओर से गंगोत्री हाईवे पर हर्बल गार्डन के समीप विद्युत पोल पर कार्य किया जा रहा है। इसमें बुधवार को कार्य के दौरान एक मजदूर को करंट लग गया। मजदूर को अन्य कर्मियों ने एम्स अस्पताल पहुंचाया। मगर, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई ने मजदूर की पहचान 23 वर्षीय रवि कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी नंदू फार्म, श्यामपुर, मूल निवासी बिजनौर जनपद के चांदपुर थानातंर्गत ग्राम अलावपुर रूप में कराई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। एसएसआई के मुताबिक पंचायतनामे के आधार पर जांच की जा रही है।