अब आधार बनवाने  के लिए नहीं लेनी होगी छुट्टी

अब आधार बनवाने  के लिए नहीं लेनी होगी छुट्टी।


      आधार कार्ड बनवाने के लिए नही लेनी होगी छुट्टी क्यों की जो लोग काम करते हैं और उन का अवकाश रविवार को ही होता है ,उन लोगों के लिए राहत भरी खबर है l अब आधार कार्ड आप किसी दिन भी बनवा सकते हैं l आम लोगो की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है l भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की और से संचालित आधार सेवा केंद्र में सप्ताह के सातो दिन काम होगा l